मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित नेने के प्रतिनिधि ने उन सभी खबरों को खंडन किया है, जिनमें कहा गया है कि वह भाजपा के टिकट पर पुणे से लोकसभा चुनाव लड़ सकती हैं। एक रपट में दावा किया गया था कि पुणे लोकसभा सीट के लिए माधुरी का नाम तय हो गया है, लेकिन उनके प्रवक्ता ने इन खबरों का खंडन किया है। प्रवक्ता ने कहा, “ये खबरें झूठी और काल्पनिक हैं।
मनोरंजन
भाजपा से सांसदी का चुनाव लड़ने को लेकर माधुरी दीक्षित ने दिया ये बयान, जानिए क्या कहा

माधुरी ने वर्ष 1984 में फिल्म ‘अबोध’ के साथ भारतीय मनोरंजन जगत में कदम रखा था। वह बॉलीवुड का एक महत्वपूर्ण हिस्सा रही हैं और उन्होंने ‘तेजाब’, ‘राम लखन’, ‘दिल’, ‘बेटा’, ‘हम आपके हैं कौन..!’, ‘अंजाम’, ‘मृत्युदंड’, ‘पुकार’, ‘दिल तो पागल है’ और ‘देवदास’ जैसी फिल्मों में अपने अभिनय के जलवे बिखेरे हैं। उन्होंने शादी के बाद कुछ समय तक फिल्मों से दूरी बना ली थी और वर्ष 2007 में ‘आजा नचले’ के साथ उन्होंने वापसी की। फिलहाल, वह ‘कलंक’ और ‘टोटल धमाल’ जैसी फिल्मों के साथ व्यस्त हैं।
पुणे लोकसभा सीट के लिए चुना गया
बता दें कि गुरुवार को राज्य के एक वरिष्ठ भाजपा नेता ने मीडिया को बताया था कि माधुरी दीक्षित का नाम पुणे लोकसभा सीट के लिए चुना गया है। उन्होंने कहा, ‘पार्टी 2019 के आम चुनाव में माधुरी दीक्षित को उम्मीदवार बनाने पर गंभीरता से विचार कर रही है। हमारा मानना है कि पुणे लोकसभा सीट उनके लिए बेहतर होगी।
भाजपा नेता ने कहा था, “पार्टी कई लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम तय करने की प्रक्रिया में है और दीक्षित का नाम पुणे लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए चुना गया है…इसके लिए उनके नाम पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है।
कांग्रेस से छीनी थी सीट
वर्ष 2014 में भाजपा ने पुणे लोकसभा सीट कांग्रेस से छीन ली थी और पार्टी उम्मीदवार अनिल शिरोले ने तीन लाख से अधिक मतों के अंतर से जीत दर्ज की थी। माधुरी को चुनाव लड़ाने की योजना के बारे में भाजपा के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने कहा, “इस तरह के तरीके नरेंद्र मोदी ने गुजरात में तब अपनाए थे जब वह पहली बार मुख्यमंत्री बने थे।
उन्होंने स्थानीय निकाय चुनावों में सभी उम्मीदवारों को बदल दिया और पार्टी को उस फैसले का लाभ मिला। बता दें कि माधुरी दीक्षित ने इस वक्त फिल्मों से दूरी बना रखी है। वे इस वक्त डांस की क्लासेज देती हैं। फिल्मों में बेमिसाल एक्टिंग के साथ-साथ माधुरी कमाल की डांसर भी रही हैं।
पुणे से सांसद ने दिया ये बयान
वहीं माधुरी के चुनाव लड़ने पर पूछे जाने पर पुणे से सांसद संजय काकडे ने इसे पूरी तरह नकार दिया। काकडे अगले चुनाव में खुद पार्टी की ओर से प्रत्याशी बनना चाहते हैं। माधुरी दीक्षित का नाम आगे करने की एक वजह ये भी है कि पुणे में ब्राह्मण मतदाता बड़ी संख्या में हैं।
काकडे का कहना है-“माधुरी सिर्फ ब्राह्मण होने के कारण उम्मीद नहीं हो सकती। पार्टी को उन्हें टिकट नहीं देना चाहिए। पुणे को एक ऐसा नेता चाहिए जो यहां की समस्याओं को हल कर सके। काकडे के अलावा सांसद अनिल शिरोले और विधायक गिरिश बापट की निगाह भी इस सीट पर है। https://www.kanvkanv.com
मनोरंजन
अक्षय कुमार ने लड़कियों को सिखाया सेल्फ डिफेंस, बच्ची को पकड़ा तो मोड़ दिया हाथ, देखें वीडियो

नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता व खिलाड़ी कुमार यानि अक्षय कुमार ने सोशल मी़डिया पर एक वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में अक्षय कुमार लड़कियों को सेल्फ डिफेंस के गुर सिखा रहे हैं। अक्षय के इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है। अक्षय ने यह वीडियो बुधवार को देर शाम अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। अब तक इस वीडियो को 20 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। साथ ही उनकी खूब तारीफ की। अक्षय कुमार ने इस वीडियो को शेयर करने के साथ-साथ एक मैसेज भी लोगों के लिए छोड़ा है।
अक्षय कुमार ने लिखा है, ठाणे में 2000 से ज्यादा स्कूली लड़कियों को सेल्फ डिफेंस तकनीक सीखता देख काफी अच्छा लगा। इस वर्कशॉप में इन लड़कियों को अपने बचाव के तरीके सिखाए गए। आशा है कि यह काफी मददगार होगा और इस तरह के और ट्रेनिंग सेंटर खुलेंगे ऐसी उम्मीद है।
Taking our Self Defence initiative to different cities, today in Thane. While training girls in self defence for free doesn’t give us much of a reason to boast, it is something that we need to do across India. Girls must be safe no matter where they go, at what time. pic.twitter.com/zc6nwzR84X
— Aaditya Thackeray (@AUThackeray) February 20, 2019
अक्षय कुमार के इस वीडियो पर लोग अपनी प्रतिकियाएं भी दे रहे हैं और ऐसे कदम के लिए उनकी तारीफ भी कर रहे हैं। अक्षय कुमार हमेशा से ही लड़कियों को सेल्फ डिफेंस के गुर सिखाने के पक्षधर रहे हैं। https://www.kanvkanv.com
मनोरंजन
सिद्धू कंट्रोवर्सी : कपिल शर्मा के बचाव में उतरीं चंद्रमुखी चौटाला, कहा- पाकिस्तान हम पर हंसता होगा, जानें पूरी बात

मुंबई। पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान सरकार को कथित रुप से क्लीन चीट देने के मामले में सिद्धू को कपिल शर्मा के कामेडी शो से हटाने की मांग ने जोर पकड़ा, तो सिद्धू को इस शो से हटाने का फैसला कर दिया गया। ये फैसला इसलिए हुआ, क्योंकि सोशल मीडिया पर सिद्धू के रहने तक कपिल शर्मा के कामेडी शो का बायकॉट करने की मुहिम लगातार तेज पकड़ रही थी। बीते रोज ही ट्विटर पर Boycott Kapil Sharma ट्रेंड कर रहा था।
सोनी चैनल को भी अनसब्स्क्राइब करने की अपील
सोशल मीडिया यूजर्स लोगों से अपील कर रहे थे कि वो कपिल के शो का बॉयकॉट कर दे और सोनी चैनल को भी अनसब्स्क्राइब कर दें। इस सबकी वजह थी कपिल का वो बयान जिसमें उन्होंने सिद्धू का सपोर्ट किया था। सिद्धू को हटाए जाने के बाद कपिल शर्मा ने उनके बचाव में बयान देकर अपने शो की मुसीबतें बढ़ा दी हैं। इसके बाद कपिल बुरी तरह ट्रोलिंग का शिकार हो गए। इसी बीच टीवी की चंद्रमुखी चौटाला यानी टीवी एक्ट्रेस कविता कौशिक कपिल के सपोर्ट में सामने आई हैं। कविता ने अपने ट्विटर अकाउंट पर कपिल के सपोर्ट में एक लंबा लेटर लिखा है।
#DontBoycottLoyalty @KapilSharmaK9 pic.twitter.com/Q4CmkNVi6w
— Kavita (@Iamkavitak) February 19, 2019
कविता ने कहा, लोग गलत मतलब निकाल रहे
कविता ने अपने ताजा ट्वीट में लिखा है, ‘जिस कपिल शर्मा ने अपनी निजी जिंदगी में रोते हुए अपने फैंस को हंसाया… आज आप उसकी बात का, उसके लहजे का गलत मतलब निकाल रहे हैं। जब कपिल के नाम के साथ विवाद जुड़ा तब तक वो करोड़पति बन चुके थे लेकिन उन्होंने उस पूरे विवाद को अच्छे से हैंडल किया और अपने बचपन के प्यार से शादी की और एक बार फिर से अपने ह्यूमर से लोगों के हंसा रहे हैं।
पाकिस्तान आज हम पर हंसता होगा
कपिल जो कह रहे हैं, उसे समझें… पाकिस्तान आज हम पर हंसता होगा कि हम अपने एक नगीने को बॉयकॉट करने को कह रहे हैं। कपिल अपनी टीम के किसी महत्वपूर्ण साथी को उसके राजनीतिक विचारों के लिए शो से बाहर नहीं कर सकते हैं। किसी भी बड़े मुद्दे पर फैसला लेने का काम हमारी सरकार और सेना है, हम लोगों का नहीं। हम सभी को आपस में नहीं लड़ना चाहिए।’
बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू के बयान से नाराज हुए दर्शक ट्विटर पर लगातार यह मांग कर रहे थे कि ‘द कपिल शर्मा शो’ के निर्माता सिद्धू को शो से हटा दें, नहीं तो वो इसे देखना बंद कर देंगे। इसी बीच अर्चना पूरण सिंह के शो में एंटर होने की खबर सामने आई लेकिन अभी तक ये कंफर्म नहीं हुआ है कि वो सिद्धू को रिप्लेस करेंगी या नहीं। https://www.kanvkanv.com
मनोरंजन
पहली बार कैट्रीना कैफ ने किया ऐसा काम, फिल्म ‘ठग्स ऑफ़ हिंदोस्तां’ को लेकर कह दी बड़ी बात

मुंबई। हिंदी में एक कहावत है कि सफलता का श्रेय लेने वालों की कमी नहीं रह जाती और असफलता की जिम्मेदारी लेने के नाम पर हर कोई पीछे हट जाता है और दोषारोपण का दौर शुरु हो जाता है। कैट्रीना कैफ लंबे समय से फिल्मों में काम कर रही हैं और इस दौरान उनकी कई फिल्मों को सफलता मिली, तो उनकी कई फिल्में दर्शकों ने खारिज भी कीं। अभी तक अपनी फिल्मों की असफलता को पेशे का हिस्सा मानती आईं कैट्रीना कैफ ने पहली बार किसी फिल्म की असफलता से खुद को पूरी तरह से अलग कर लिया है।
मेरा रोल फिल्म में इतना बड़ा भी नहीं था
पिछले साल दीवाली के मौके पर रिलीज हुई यशराज की फिल्म ठग्स आफ हिंदोस्तां बाक्स आफिस पर बुरी तरह से फ्लाप हुई थी, इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, आमिर खान और फातिमा सना शेख के साथ साथ कैट्रीना कैफ ने भी काम किया था। पहली बार किसी फिल्म से किनारा करते हुए कैट्रीना कैफ ने कहा कि इस फिल्म से उनका कोई लेना-देना नहीं है। वे इसकी वजह बताती हैं कि इस फिल्म में उनका रोल छोटा-सा था। कैट्रीना का मानना है कि फिल्म न चले, तो दुख तो होता है, लेकिन मेरा रोल फिल्म में इतना बड़ा भी नहीं था।
फिल्म से कैट्रीना ने खुद को किनारा नहीं किया था
ठग आफ हिंदोस्तां के बाद पिछले साल ही दिसंबर में कैट्रीना कैफ की शाहरुख खान के साथ वाली फिल्म जीरो भी रिलीज हुई थी और ये फिल्म भी बाक्स आफिस पर नहीं चली थी, लेकिन इस फिल्म से कैट्रीना ने खुद को किनारा नहीं किया था। इस साल कैट्रीना कैफ की आने वाली फिल्म भारत है, जो सलमान खान की कंपनी बना रही है और ये फिल्म इस साल ईद के मौके पर रिलीज होगी। https://www.kanvkanv.com
-
देश1 day ago
देखें वीडियो, शहीद के अंतिम संस्कार में मंत्री ने लगाई ठहाके, चिता के पास जूते पहनकर बैठे, भड़के परिजन
-
देश1 day ago
शहीद की पत्नी ने बच्चे को दिया जन्म दिया, बोलीं-बड़ा होकर जवानों का बदला लेगा मेरा बेटा
-
देश1 day ago
सुप्रीम कोर्ट ने अंबानी को दिया दोषी करार, कहा-चार हफ्ते में चुकाएं इतने करोड़ वरना जेल जाएं
-
टेक्नोलॉजी1 day ago
48 मेगापिक्सल कैमरे के साथ धूम मचाने को तैयार है रेडमी Note 7 pro, जानें इसके ख़ास फीचर्स
-
देश6 hours ago
यूपी : सपा-बसपा गठबंधन ने जारी की लोकसभा सीटों की सूची, जानें किस सीट से कौन लड़ेगा चुनाव
-
देश1 day ago
बच्ची ने लिखी चिट्ठी, कहा-मोदी अंकल एक-एक आतंकी को मार गिराना, पढ़ें और क्या मांग की
-
देश1 day ago
PHED के जूनियर इंजीनियर परीक्षा में सनी लियोनी ने किया टॉप, मिले 98.50% नंबर
-
राज्य1 day ago
कालिंद्री एक्सप्रेस में हुआ धमाका, यात्रियों के बोगी से कूदने पर मची अफरा-तफरी