नई दिल्ली। दुनिया के सबसे अमीर शख्स और टेस्ला के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) एलन मस्क (Elon Musk) ने सोशल मीडिया कंपनी ट्विटर (Twitter) में 9.2 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है। ट्विटर इंक ने रेग्युलेटरी फाइलिंग में इसकी जानकारी दी।
नियामकीय सूचना के मुताबिक इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर में 9.2 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है। अपने ट्वीट के लिए चर्चा में रहने वाले मस्क ने ट्विटर के करीब 7.35 करोड़ शेयर खरीदे हैं। इस खबर के बाद ट्विटर के शेयर में 25 फीसदी से ज्यादा का उछाल आया।
उल्लेखनीय है कि टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ट्विटर की आलोचना करने के मामले में खासे चर्चित रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक अरबपति कारोबारी ने पिछले हफ्ते ट्विटर की आलोचना की थी। उन्होंने अपनी योजना साझा करते हुए कहा था कि वह अपना खुद का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बना सकते हैं।