नई दिल्ली। दिल्ली और एनसीआर वालों को महंगाई को दोहरा झटका लगा है। यहां सीएनजी (CNG) के साथ साथ पीएनजी (PNG) के दाम में बढ़ोत्तरी कर दी गई है।
इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आईजीएल) ने सीएनजी के दाम में 2.5 रुपये प्रति किलो का इजाफा किया है। इस बढ़ोतरी के बाद राजधानी दिल्ली में सीएनजी की कीमत 71.61 रुपये प्रति किलो पहुंच गई है। सीएनजी की नई दरें गुरुवार से लागू हो गई है।
इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड की वेबसाइट के मुताबिक नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में सीएनजी की कीमत में 3.50 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी की गई है। इस बढ़ोतरी के बाद नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में सीएनजी की कीमत 74.17 रुपये प्रति किलो पहुंच गई है, जबकि गुरुग्राम में एक किलो सीएनजी के लिए 79.94 रुपये चुकाने होंगे।
आईजीएल के मुताबिक मुजफ्फरनगर, मेरठ और शामली में सीएनजी की कीमत बढ़कर 78.84 रुपये प्रति किलो, रेवाड़ी में 82.07 रुपये प्रति किलो, करनाल और कैथल में 80.27 रुपये प्रति किलो, कानपुर, हमीरपुर और फतेहपुर में 83.40 रुपये प्रति किलो और अजमेर, पाली, और राजसमंद में 81.88 रुपये प्रति किलो हो गई है।
वही दिल्ली-एनसीआर वालों को के लिए पाइप के जरिये रसोई गैस (पीएनजी) भी आज से महंगी हो गई है। इस बार ये झटका इस क्षेत्र में पीएनजी की सप्लाई करने वाली कंपनी इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आईजीएल) ने दिया है। पीएनजी की कीमत में आईजीएल ने अप्रैल महीने में ही एक बार फिर बढ़ोतरी कर दी है।
इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आईजीएल) की ओर से उपलब्ध कराई गई जानकारी के मुताबिक पीएनजी की कीमत में 4.25 रुपये प्रति यूनिट (स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर) की बढ़ोतरी कर दी गई है। कीमत में हुई इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में आज से पीएनजी की कीमत 45.86 रुपये प्रति यूनिट, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में नई कीमत 45.96 रुपये प्रति यूनिट, करनाल और रेवाड़ी में 44.67 रुपये प्रति यूनिट, गुड़गांव में 44.06 रुपये प्रति यूनिट और मुजफ्फरनगर, मेरठ तथा शामली में पीएनजी की नई कीमत 49.47 रुपये प्रति यूनिट हो गई है।
इसके अलावा आईजीएल द्वारा अजमेर, पाली और राजसमंद में आपूर्ति की जाने वाली पीएनजी की नई कीमत 51.28 रुपये प्रति यूनिट तथा कानपुर, हमीरपुर और फतेहपुर में पीएनजी की नई कीमत 48.60 रुपये प्रति यूनिट हो गई है।