नई दिल्ली। डायमंड लीग में भारत के स्टार एथलीट ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा ने नया रिकॉर्ड बनाया है। उन्होंने अपना पिछला रिकॉर्ड तोड़ते हुए 89.95 मीटर तक भाला फेंका। रिकॉर्ड बनाने के बाद भी नीरज को सिल्वर मेडल से ही संतोष करना पड़ा। बता दें की ओलम्पिक में 24 वर्षीय नीरज ने 89.30 मीटर पर भाला फेंककर पिछला रिकॉर्ड बनाया था।
ओलिंपिक में गोल्ड मेडल जीतने के बाद नीरज की मेडल के लिए भूख कम नहीं हुई है बल्कि और बढ़ गई है. वह लगातार अपने खेल में सुधार कर रहे हैं। उन्हें गुरुवार को डायमंड लीग में दिखाया गया था जब उन्होंने पिछले महीने पावो नूरमी खेलों में 89.30 मीटर के राष्ट्रीय रिकॉर्ड को तोड़ा था। उन्होंने 15 जून को रिकॉर्ड बनाया और महीने के अंत से पहले 89.95 मीटर भाला फेंककर इसे तोड़ दिया। उन्होंने स्वीडन में चल रही डायमंड लीग में अपने पहले प्रयास में यह उपलब्धि हासिल की।
दूसरे प्रयास में वह दूरी तय नहीं कर पाए और उनका भाला 84.37 मीटर तक चला गया। तीसरे प्रयास में नीरज ने 87.46 मीटर थ्रो किया, जबकि एंडरसन पीटरसन ने 90.31 मीटर के थ्रो के साथ तीसरे प्रयास में टॉप किया। चौथे प्रयास में नीरज ने 84.77 मीटर और एंडरसन ने 85.03 मीटर फेंका। भारतीय स्टार अपने पांचवें प्रयास में 86.77 मीटर तक पहुंचने में सफल रहे।
एंडरसन ने 90.31 मीटर की भाला फेंक कर यहां पहला स्थान हासिल किया। नीरज 89.95 मीटर की दूरी के साथ भाला फेंक में दूसरे स्थान पर रहे, जबकि जर्मनी के लिए जूलियन वेबर 89.08 मीटर की दूरी के साथ तीसरे स्थान पर रहे।