नई दिल्ली। देश में कोरोना के दैनिक मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। पिछले 24 घंटे में देश में 12,000 से ज्यादा कोरोना के मामले सामने आए हैं. बीते दिन की तुलना में कोरोना मरीजों की संख्या में चार हजार का इजाफा हुआ है. पिछले दिन की तुलना में कोरोना की संख्या में 38.4 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। देश में इस समय 58,000 से अधिक सक्रिय कोरोना मरीज हैं। पिछले 24 घंटे में अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है। भारत में कोरोना के खिलाफ टीकाकरण जोरों पर है। अब तक 1,95,67,37,014 लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है।
पिछले 24 घंटे में 7624 कोरोना मरीजों ने संक्रमण को हराकर अपने घर चल गए। पिछले एक दिन में 12,213 नए कोरोना मरीज सामने आये हैं। इसके चलते देश में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 4,32,57,730 पहुंच गई है। अब तक 4,26,74,712 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 5,24,803 हो गई है।
बीते दिन 15 जून को जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में करीब 8,000 कोरोना मरीज पंजीकृत हुए थे. पिछले कुछ दिनों में कोरोनाविलियर्स की संख्या लगातार 8,000 तक पहुंच रही है। लेकिन अब अचानक से कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो गया है. बढ़ते कोरोना मरीजों से अब चौथी लहर का खतरा पैदा हो गया है। इसलिए पूरे देश में टीकाकरण पर जोर दिया जा रहा है।