नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस की रफ़्तार बहुत तेजी से बढ़ रहे है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 7,584 नए मामले सामने आए हैं। मरने वालों की संख्या भी बढ़ी है। इस दौरान कोरोना से 24 लोगों की जान चली गई। ऐसे में कोरोना को लेकर सरकार की चिंता बढ़ गई है। कोरोना को हराने के लिए टीकाकरण अभियान भी जोरों पर है। अब तक 194.76 करोड़ डोज दी जा चुकी है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज जारी आंकड़ों के मुताबिक एक ही दिन में कोरोना के 7,584 नए मामले सामने आए हैं. कल 7,240 मरीज दर्ज किए गए थे। सक्रिय मामलों में भी 0.08 प्रतिशत की वृद्धि हुई। देश में फिलहाल 36,267 मरीजों का इलाज चल रहा है। कोरोना से ठीक होने की दर 98.70 प्रतिशत है।
कोरोना ने एक दिन में 24 मरीजों की जान ले ली है। मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,24,747 हो गई है। संक्रमण के लिहाज से इसकी डेली पॉजिटिविटी रेट 2.26 फीसदी है। साप्ताहिक सकारात्मकता दर 1.50 प्रतिशत है। इस बीमारी से ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या 4,26,44,092 है। वर्तमान में कोरोनल मृत्यु दर 1.21 प्रतिशत है।