नई दिल्ली। देश में कोरोना के दैनिक मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हुआ है। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 4270 मामले सामने आए हैं. पिछले दिन के मुकाबले 7.8 फीसदी ज्यादा मामले सामने आए हैं। देश में अब तक कोरोना के कुल 4,31,76,817 मामले सामने आ चुके हैं. केरल की स्थिति देश में बेहद खराब है। यहां पिछले 24 घंटे में 1465 नए मामले दर्ज किये गए हैं।
केरल में 1465 मामले, महाराष्ट्र में 1357 मामले, दिल्ली में 405 मामले, कर्नाटक में 222 मामले और हरियाणा में 144 मामले हैं। देश में दर्ज हुए नए मामलों में से अकेले इन पांच राज्यों में 84.14 फीसदी मामले सामने आए हैं. अकेले केरल में 34.31 फीसदी मामले दर्ज किए गए हैं। तो पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामलों में 1636 की वृद्धि हुई है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 15 मरीजों की मौत हुई है. अब तक मरने वालों की कुल संख्या 5,24,692 हो गई है।
देश में अभी कोरोना रिकवरी रेट 98.73 फीसदी है। पिछले 24 घंटों में कुल 2619 मरीज ठीक हुए हैं, इसके बाद देश में अब तक 4,26,28,073 मरीज ठीक हुए हैं। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना से बचाव के लिए 11 लाख 92 हजार 427 डोज कोरोना वैक्सीन की दी गई है. अब तक देश में कोरोना वैक्सीन की कुल 1,94,09,46,157 खुराकें दी जा चुकी हैं।