नई दिल्ली। देश में कोरोना के दैनिक मामलों में लगातार उतार चढाव जारी है। लगातार पांचवें दिन 2,000 से अधिक कोरोना मरीज सामने आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,022 नए मामले सामने आए हैं. इस बीच, 2,099 लोग कोरोना से ठीक होकर घर लौट चुके हैं. इस दौरान 46 लोगों की सनकर्मण से मौत हो गई है।
इससे पहले रविवार को कोरोना के 2226 मरीज मिले और 65 मरीजों की कोरोना से मौत हो गई. वहीं, शनिवार को 2,323 मामलों का पता चला था और 25 लोगों की मौत हुई थी।
देश में कोरोना की संक्रमण दर 0.69 प्रतिशत
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में कोरोना संक्रमण दर 0.69% तक पहुंच गई है. सक्रिय मामलों की कुल संख्या अब एक दिन पहले 14,955 से बढ़कर 14,832 हो गई है। वहीं, देश में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 524459 पहुंच गई है. ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 42599102 हो गई है।