नई दिल्ली. कोरोना महामारी का प्रकोप एक बार फिर बढ़ने लगा है। भारत में कोरोना ने फिर रफ्तार पकड़ ली है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक, देश में 18,257 मामले सामने आए हैं। वहीं देश में कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या में भी उछाल हुआ है। कोरोना से देश में 42 लोगों की मौत हुई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविडके 18,257 नए मामले दर्ज किए गये हैं। जिससे देश में कुल मामलों की संख्या 43,523,981 हो गई। पिछले 24 घंटों में 42 ताजा मौतें भी दर्ज की गईं हैं।
जिससे देश में कोरोना से संबंधित मौतों की संख्या 5,25,428 हो गई। सक्रिय मामले 128690 हैं। जिसमें अब कुल संक्रमणों का 0.1 प्रतिशत शामिल है, जबकि कोविड–19 की रिकवरी दर वर्तमान में 98.50 प्रतिशत है। इस बीच, पिछले 24 घंटों में 14553 लोगों के स्वस्थ होने की सूचना मिली है। जिससे कुल ठीक होने की संख्या बढ़कर 42968533 हो गई है।