नई दिल्ली। देश में कोरोना के दैनिक मामलों में लगातार उतार चढाव जारी है। हालाँकि पिछले दिनों के मुकाबले संक्रमण में कमी आई है। पिछले 24 घंटों में 3962 कोरोना के मरीज सामने आये हैं। कोरोना मरीजों की मौत की संख्या में इजाफा हुआ है. शुक्रवार को दिन में कुल 26 कोरोना मरीजों की मौत हुई। पिछले दिन, कोरोना के 4041 नए मामले सामने आए और 10 मरीजों की मौत हो गई। इस बीच, प्रशासन ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कदम उठाने शुरू कर दिए हैं।
देश में गुरुवार को कोरोना के मरीजों में तेजी से इजाफा देखने को मिला। मार्च के बाद गुरुवार को सबसे ज्यादा 4041 मरीज दर्ज किए गए। इसके बाद से शुक्रवार को पूरे दिन कोरोनरी हृदय रोग के मरीजों की संख्या में कमी आई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में एक्टिव मरीजों की संख्या 22,000 पहुंच गई है. भारत में इस समय कोरोना के 22,416 मरीजों का इलाज चल रहा है। वर्तमान में देश में सक्रिय रोगियों का अनुपात 0.05 प्रतिशत है। देश में कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर 98.73 फीसदी पहुंच गई है.
भारत में पिछले 24 घंटों में 2,697 मरीज कोरोना संक्रमण से ठीक हुए हैं। देश में अब तक 4 करोड़ 26 लाख 25 हजार 454 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं. वर्तमान में देश में कोरोना मरीज की पॉजिटिविटी रेट 0.89 फीसदी है. देश में कोरोना महामारी के प्रकोप से अब तक पांच लाख से ज्यादा कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है. देश में कोरोना से अब तक कुल 5 लाख 24 हजार 677 मरीजों की मौत हो चुकी है.