नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रहा है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के मामलों में भारी इजाफा हुआ है। एक दिन में कोरोना के पांच हजार 233 नए मरीज कोरोना से संक्रमित पाए गये है। यह पिछले तीन महीनों में सबसे ज्यादा मरीज वृद्धि है। मार्च के बाद से सबसे ज्यादा कोरोना के मरीज मिले हैं। देश में एक्टिव मरीजों की संख्या 28,000 पहुंच गई है। देश में इस समय कोरोना के 28,857 मरीजों का इलाज चल रहा है.
मुंबई में सबसे नए मरीज
देश में सबसे ज्यादा मरीज महाराष्ट्र में हैं। महाराष्ट्र में 1881 मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए है। आर्थिक राजधानी मुंबई में सबसे ज्यादा 1242 मरीज दर्ज किए गए। राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 450 नए मरीज मिले हैं। मध्य प्रदेश में 236, तमिलनाडु में 114, गोवा में 62 और छत्तीसगढ़ में 10 कोरोनावायरस हैं।
मंगलवार को दिन में 3 हजार 345 मरीज कोरोना से उबर चुके हैं. देश में कुल 4 करोड़ 26 लाख 36 हजार 710 मरीज कोरोना से ठीक हो चुके हैं. इस समय देश में कोरोना मरीजों का पॉजिटिव रेट 98.72 फीसदी है. दैनिक रोगी सकारात्मकता दर 1.67 प्रतिशत तक पहुंच गई है। देश में मरने वालों की संख्या मंगलवार को सात सहित पांच लाख से अधिक हो गई है। भारत में अब तक कुल 5 लाख 24 हजार 715 मरीजों की मौत हो चुकी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने नए आंकड़े जारी किए हैं।