नई दिल्ली। देश में कोरोना का कहर थमने का नाम ही नहीं है। इन दिनों दिल्ली में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फ़ैल रहा है। ऐसे में बढ़ते कोरोना के मामले सरकार की चिंता बढ़ा दी है। वहीं यह संक्रमण ज्यादातर बच्चों में देखने को मिले है। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 461 नए मामले सामने आए हैं.
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक 20 फरवरी के बाद सबसे ज्यादा मामले दिल्ली में सामने आए। रिपोर्ट में कहा गया है कि 20 फरवरी को दिल्ली में 570 मामले सामने आए। दिल्ली में भी कोरोना पॉजिटिविटी रेट लगातार बढ़ रहा है।
दिल्ली में कोरोना वायरस पॉजिटिविटी रेट पहले ही 5.33 फीसदी हो गया है. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, 31 जनवरी के बाद से कोरोना की पॉजिटिविटी रेट सबसे ज्यादा है। रिपोर्ट के मुताबिक 31 जनवरी तक कोरोना पॉजिटिविटी रेट 6.20 फीसदी थी।
दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 1262 हो गई है. जो 5 मार्च के बाद सबसे ज्यादा है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक 5 मार्च को दिल्ली में कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों की संख्या 1350 थी. दिल्ली में COVID-19 मामलों की बढ़ती संख्या को देखते हुए, अरविंद केजरीवाल सरकार ने सभी अस्पतालों को स्थिति से निपटने के लिए सतर्क रहने को कहा है।