बीजिंग। चीन में एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं। ऐसे में कई शहरों में संक्रमण को लेकर दहशत की स्थिति बनी है। राजधानी बीजिंग में कोरोना के बढ़ते मामलों से हड़कंप मच गया है. सरकार के स्वास्थ्य विभाग से जुड़े अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि कोरोना ने राजधानी बीजिंग में पैठ बना ली है. बीजिंग में कोरोना के प्रकोप को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय ने चेतावनी जारी की है.
बीजिंग के दो जिलों में कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सावधानी बरती जा रही है. कोविड के प्रसार को कम करने के लिए शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, नाइट क्लब और कुछ मनोरंजन स्थलों को बंद कर दिया गया है। वहीं, चीन की व्यावसायिक राजधानी शंघाई में बाल और ब्यूटी सैलून के उदय पर अंकुश लगाने के लिए बड़े पैमाने पर कोरोना परीक्षण शुरू किया गया है।
स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि शहर के सामने 61 नए संक्रमित मामलों में सभी बार चले गए या जुड़े हुए हैं. बीजिंग म्युनिसिपल गवर्नमेंट के प्रवक्ता जू हेजियन ने मीडिया को बताया कि “हेवन सुपरमार्केट बार” से जुड़े मामले में मौजूदा रोष “विस्फोटक” था और यह संक्रमण और तेजी से फैल सकता है।
बीजिंग में शनिवार दोपहर तीन बजे तक कोविड-19 के 46 नए मामले सामने आए। शहर ने अभी तक किसी भी नए प्रतिबंध की घोषणा नहीं की है। चीनी सरकार के आंकड़ों के मुताबिक 14 करोड़ की आबादी वाले देश में अब तक कोविड-19 महामारी से 5,226 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना महामारी की शुरुआत से ही चीन हाई अलर्ट पर है और यहां कोरो के प्रतिबंधों का सख्ती से पालन किया जा रहा है.
पूरी दुनिया में कोरोना महामारी का कहर बरपा रहा है. हालांकि चीन में कोविड-19 संक्रमण की दर वैश्विक मानकों से काफी नीचे बताई जा रही है। हालांकि, तब से चीन में जीरो कोविड पॉलिसी लागू की गई है और इसका कोरोना बहुत सख्त है। चीन की सरकार का मानना है कि जीरो कोविड पॉलिसी के तहत देश के बुजुर्गों और मेडिकल सुरक्षा के लिए नियम लागू किए गए हैं.