नई दिल्ली। देश में कोरोना के दैनिक मामलों में लगातार उतार चढाव देखने को मिला रहा है। आज यानी बुधवार को कोरोना के मामले में एक बार फिर बढ़ोतरी आई है। पिछले 24 घंटों में देश में 2745 नए कोरोना वायरस मिले हैं और कोरोना से छह मरीजों की मौत हुई है। देश में मंगलवार के दिन के दौरान नए पंजीकृत कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में 2236 मरीज ठीक हुए हैं. अब तक 4 करोड़ 26 लाख 17 हजार 810 मरीज कोरोना वायरस के संक्रमण से उबर चुके हैं.
पिछले 24 घंटे में कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। हालांकि, कोरोना से मरने वालों की संख्या में सापेक्षिक वृद्धि हुई है। मंगलवार को दिन में छह मरीजों की मौत हो गई। इससे पहले दिन में कोरोनरी धमनी की बीमारी के 2338 नए मामले सामने आए थे और 19 लोगों की मौत हुई थी। देश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा पांच लाख के पार पहुंच गया है. भारत में अब तक कुल 5 लाख 24 हजार 636 मरीज कोरोना से अपनी जान गंवा चुके हैं.
राहत की बात यह है कि देश में अब तक 193 करोड़ से अधिक कोरोना निवारक टीके दिए जा चुके हैं। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 711 नए मामले सामने आए हैं । दिल्ली में कोरोना के 373 और तमिलनाडु में 100 नए मामले मिले हैं। पश्चिम बंगाल में 46 नए कोरोनावायरस मिले हैं। देश में एक्टिव मरीजों की संख्या 18,000 पहुंच गई है। देश में इस समय 18 हजार 386 मरीजों का कोरोना का इलाज चल रहा है.