नई दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के दैनिक मामले में थोड़ी बढ़ोतरी देखने को मिली है। कोरोना के संख्या में बढ़ोतरी चिंता बढ़ा सकती है। संक्रमण की दर 0.57 प्रतिशत से बढ़कर 0.71 प्रतिशत हो गई है। दो दिन पहले संक्रमण दर आधे प्रतिशत से भी कम थी। गुरुवार के मुकाबले शनिवार को कोरोना के 114 नए मामले सामने आए। इसकी वजह टेस्टिंग कम होना है।
24 घंटे में 16 हजार से ज्यादा का किया परीक्षण
गुरुवार को कोरोना के 131 मामले सामने आए। तब 23,000 से अधिक नमूनों का परीक्षण किया गया था। इसके अलावा, पिछले 24 घंटों में 16,061 नमूनों का परीक्षण किया गया है। शनिवार को 88 कोरोना मरीज ठीक हुए और राहत की बात यह रही कि एक भी मरीज की मौत नहीं हुई।
मरने वालों की कुल संख्या 1,055
दिल्ली में 5 दिसंबर को ओमाइक्रोन का पहला मामला सामने आने के बाद से अब तक कोरोना के कुल 4,23,920 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें 4,22,678 मरीज ठीक हो चुके हैं. मरने वालों की कुल संख्या 1,055 है। सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 483 से बढ़कर 509 हो गई है। इनमें से 25 मरीजों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। कंटेनमेंट जोन की संख्या 2,796 से घटकर 2,721 हो गई है।
विशेष बीमारियों-स्थितियों की निगरानी की जाएगी
ज्ञात हो कि हाल ही में दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक में यह निर्णय लिया गया था कि एहतियात के तौर पर डॉक्टरों, प्रयोगशालाओं और स्वैच्छिक नेटवर्क के माध्यम से विशेष बीमारियों / स्थितियों की निगरानी की जाएगी। महामारी अधिनियम जारी रहेगा ताकि कोरोना स्क्रीनिंग और टीकाकरण का काम जारी रह सके। कोरोना के मामलों में उल्लेखनीय गिरावट के बावजूद विशेषज्ञों के साथ व्यापक विचार-विमर्श के बाद अस्पताल आधारित वृद्धावस्था निगरानी और टीकाकरण के दायरे को बढ़ाने पर भी ध्यान देने का निर्णय लिया गया।