नई दिल्ली। देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच लोगों के लिए राहत की खबर है। 5 से 12 साल तक बच्चों के लिए कर्बोवैक्स टीके को मंजूरी दे दी गयी है। ड्रग कंट्रोलर ऑफ इंडिया के एक विशेषज्ञ पैनल ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी। अब डीसीजीआई की मंजूरी के बाद वैक्सीन को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से मंजूरी मिल जाएगी।
पहला स्वदेशी रूप से बनाया गया वैक्सीन
वैक्सीन को हैदराबाद स्थित फर्म बायोलॉजिकल-ई द्वारा विकसित किया गया है और कारबैक्स वैक्सीन कोविड -19 के खिलाफ भारत का पहला स्वदेशी रूप से विकसित आरबीडी प्रोटीन सब-यूनिट वैक्सीन है।
12 से 14 साल के बच्चों के लिए कारबैक्स वैक्सीन को मिली थी मंजूरी
गौरतलब है कि सरकार ने 16 मार्च 2022 से 12 से 14 साल के बच्चों के लिए कारबैक्स वैक्सीन को मंजूरी दी थी। तब से, देश में 12 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चों का टीकाकरण किया गया है। पिछले कुछ दिनों में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार ने एक बार फिर से टीकाकरण अभियान को तेज करने का आह्वान किया है.
एक दिन में कोरोना के 2451 मामले सामने आये
वहीं, आज यानी शुक्रवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमितों के 2,451 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इन नए मामलों के साथ ही देश में कोविड मामलों की कुल संख्या 4,30,52,425 हो गई है. वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में सक्रिय मामले बढ़कर 14,421 हो गए. रिपोर्ट की माने तो भारत ने पिछले 24 घंटों में कोरोना के कारण 54 लोगों की मौत हुई है. जिससे कुल मरनेवालों की संख्या 5,22,116 हो गई.