बीजिंग। चीनी सरकार ने देश की राष्ट्रीय सुरक्षा काे तरह तरह के ठोस कदम उठाता रहता है। ऐसे में इस बार सरकार ने बालेकर इनामी योजना शुरू की है। चीन सरकार ने देश की सुरक्षा के लिए खतरों की जानकारी देने वाले नागरिकों काे इनाम देने की घोषणा की है।
चीन की सरकारी मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, देश की सुरक्षा को खतरे में डालने वाली चीजों की खोज से जुड़ी जानकारी या राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े खतरे के बारे में जानकारी देने वाले को 11.6 लाख रुपए तक का इनाम दिया जा सकता है। देश के विरोधियों और गद्दारों की जानकारी देने पर भी इनाम दिया जाएगा।
विदेशी खुफिया एजेंसियों के खतरों से निपटने के लिए इनामी योजना की घोषणा की गई है। नए नियमों के तहत सूचना देने वाले को 10 हजार से 1 लाख युआन के बीच कोई भी इनाम दिया जाएगा।
सिक्योरिटी एक्सपर्ट्स का कहना है कि चीन ने राष्ट्रीय सुरक्षा उल्लंघनों के प्रति सतर्क रहने के लिए अपने नागरिकों को प्रोत्साहित किया है। इसमें बच्चों को भी संभावित खतरों की तलाश में रहना सिखाया जाना शामिल है। दरअसल चीन राष्ट्रीय सुरक्षा के नाम पर लोगों को एकजुट रखना चाहता है।