नई दिल्ली। कोरोना महामारी के प्रकोप से 6-12 साल के बच्चों बचाने के लिए अब कोवैक्सीन (covaccine) लगाई जाएगी। ड्रग्स कंट्रोलर जनरल (DCGI) इसके आपातकालीन इस्तेमाल को मंजूरी दे दी है।
DCGI ने 12 से ज्यादा उम्र के बच्चों के लिए जायड्स कैडिला की जायकोव डी वैक्सीन को भी इमरजेंसी यूज की मंजूरी दे दी है। यह फैसला ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) की सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी (SEC) की मीटिंग के बाद आया है, जिसमें भारत बायोटेक से कोविड-19 वैक्सीन Covaxin को 2-12 साल की उम्र के बच्चों को लगाने के लिए डेटा मांगा गया था।
फिलहाल 12-14 साल के बच्चों को कॉर्बेवैक्स वैक्सीन दी जा रही है। 15-18 साल के बच्चों के लिए वैक्सीनेशन इस साल 3 जनवरी से शुरू हुआ है। उन्हें कोवैक्सिन का डोज दिया जा रहा है। हालांकि बाद में इस अभियान का विस्तार 16 मार्च से बढ़ा दिया गया, जिसमें 12-14 साल बच्चों को शामिल किया गया। उन्हें कॉर्बेवैक्स दी जा रही है। इस तरह अब देश में 12 साल से अधिक उम्र के बच्चों को दो कोरोना वैक्सीन लग रहे हैं।