टेक। अगर आप स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे है तो हम आपको 15 हजार रुपये के बजट में कुछ जबरदस्त स्मार्टफोन बताएंगे। इसमें सैमसंग से लेकर ओप्पो, रियलमी और रेडमी समेत सभी कंपनियां अपने डिवाइसेस की बिक्री करती हैं। इस स्मार्टफोन में आपको जबरदस्त फीचर मिल रहे हैं। अगर आप इस समय स्मार्टफोन खरीदते हैं तो फ्लिपकार्ट पर कई स्मार्टफोन्स पर डिस्काउंट और दूसरे ऑफर्स मिल रहे हैं। आइये जानते है 15 हजार से कम में मिल रहे बढ़िया स्मार्टफोन्स–
Oppo K10 : ओप्पो के10 स्मार्टफोन के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को फ्लिपकार्ट पर 14,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसमें 6.59 इंच फुल एचडी+ डिस्प्ले, 50MP + 2MP + 2MP का रियर कैमरा, 16MP का फ्रंट कैमरा, 5000 एमएएच बैटरी और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर मिलता है। यह 33W सुपरवूक चार्जर, डुअल स्पीकर और सुपर एडेप्टिव रिफ्रेश के साथ आता है।
Poco M4 Pro 5G : पोको एम4 प्रो 5जी स्मार्टफोन के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को फ्लिपकार्ट पर 14,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। फोन की स्टोरेज को 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें 6.6 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले, 50MP + 8MP का रियर कैमरा, 16MP का फ्रंट कैमरा, 5000 एमएएच की बैटरी और मीडियाटेक डाइमेंसिटी 810 प्रोसेसर मिलता है।
Realme 9i : रियलमी 9 आई लिस्ट में यह रियलमी का दूसरा डिवाइस है। फोन का 128 जीबी वेरिएंट की फ्लिपकार्ट पर कीमत 14,999 रुपये है। फोन में 6.6 इंच फुल एचडी+ डिस्प्ले, 50MP + 2MP + 2MP का ट्रिपल रियर कैमरा, 16MP का फ्रंट कैमरा, 5000 एमएएच की बैटरी और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर मिलता है।
Redmi 10 : रेडिमि 10 स्मार्टफोन का टॉप वेरिएंट (6GB रैम + 128GB स्टोरेज) फ्लिपकार्ट पर 12,999 रुपये में बिक रहा है। फोन में 6.7 इंच एचडी+ डिस्प्ले, 50MP + 2MP का डुअल रियर कैमरा, 5MP का फ्रंट कैमरा, 6000 एमएएच बैटरी और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर दिया गया है।
Realme Narzo 50A : रियलमी नारजो 50ए स्मार्टफोन का टॉप वेरिएंट (4GB रैम + 128GB स्टोरेज) फ्लिपकार्ट पर 12,599 रुपये में बिक रहा है। फोन में 6.5 इंच एचडी+ डिस्प्ले, 50MP + 2MP + 2MP का ट्रिपल रियर कैमरा, 8MP का फ्रंट कैमरा, 6000 एमएएच बैटरी और मीडियाटेक हीलियो G85 प्रोसेसर मिलता है। फोन की स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन की बैटरी 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।