टेक। इनफीनिक्स (Infinix) कम्पनी ने अपना नया स्मार्टफोन Infinix Hot 11 2022 लॉन्च कर दिया है और इस स्मार्टफोन आज पहली सेल है। इस फोन को 4जीबी रैम के साथ 8,999 रुपये में खरीद सकते हैं. कंपनी के इस स्मार्टफोन को आप दोपहर 12 बजे से ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं। खास बात है कि पहली सेल में इनफीनिक्स के इस हैंडसेट को 5% के कैशबैक के साथ भी खरीदा जा सकता है। कैशबैक के लिए आपको फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक के कार्ड से पेमेंट करना होगा।
फीचर और स्पेसिफिकेशन
- इनफीनिक्स हॉट 11 2022 स्मार्टफोन में कंपनी 2400×1080 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.7 इंच का फुल एचडी+ IPS LCD डिस्प्ले दे रही है। पांडा किंग ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आने वाले इस फोन में 550 निट्स की पीक ब्राइटनेस देखने को मिलेगी। फोन 4जीबी रैम और 64जीबी के इंटरनल स्टोरेज से लैस है।
- प्रोसेसर के तौर पर इस फोन में कंपनी Mali G52 GPU के साथ ऑक्टा-कोर Unisoc T610 चिपसेट दे रही है। फोन के रियर में फोटोग्राफी के लिए एलईडी फ्लैश के साथ ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 13 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है। सेल्फी के लिए इस फोन में आपको 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा।
- साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस इस फोन में 5000mAh की बैटरी लगी है। यह बैटरी 10 वॉट की चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में हाइब्रिड माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट, यूएसबी टाइप-C चार्जिंग पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे ऑप्शन दिए गए हैं।