नई दिल्ली । पेट्रोल और डीजल के दाम में सोमवार को लगातार 12वें दिन कमी दर्ज की गई, लेकिन आनेवाले दिनों में तेल का दाम दोबारा बढ़ सकता है। दरअसल, अमेरिका और चीन के बीच व्यापारिक तनाव कम होने से अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में जोरदार तेजी देखी जा रही है, जिसके कारण भारत में तेल का आयात महंगा हो जाएगा। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में पांच फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है।
बिज़नेस
लगातार 12वें दिन पेट्रोल और डीजल के दाम गिरे, जानिए क्या है आज की कीमत

दिल्ली में पेट्रोल का भाव 72 रुपये लीटर से कम हो गया है और डीजल भी 67 रुपये लीटर से कम भाव पर बिकने लगा है। कोलकाता में पेट्रोल का दाम 74 रुपये लीटर से कम हो गया है। मुंबई डीजल का भाव 71 रुपये लीटर से कम हो गया है। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में सोमवार को पेट्रोल के भाव क्रमश: 71.93 रुपये, 73.96 रुपये, 77.50 रुपये और 74.63 रुपये प्रति लीटर दर्ज किए गए। चारों महानगरों में डीजल की कीमतें क्रमश: 66.66 रुपये, 68.39 रुपये, 69.77 रुपये और 70.38 रुपये प्रति लीटर दर्ज की गईं।
तेल विपणन कंपनियों ने सोमवार को दिल्ली और मुंबई में पेट्रोल के भाव में 30 पैसे प्रति लीटर की कटौती की, जबकि कोलकाता में पेट्रोल के दाम में 29 पैसे और चेन्नई में 31 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई। दिल्ली और कोलकाता में डीजल के दाम में 36 पैसे, जबकि मुंबई 38 पैसे और चेन्नई में 39 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई। अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार आईसीई पर ब्रेंट क्रूड के फरवरी वायदा अनुबंध में सोमवार को 5.13 फीसदी की तेजी के साथ 62.51 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था। वहीं, नायमैक्स पर डब्ल्यूटीआई के जनवरी डिलीवरी अनुबंध में 5.48 फीसदी की तेजी के साथ 53.72 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था। https://www.kanvkanv.com
बिज़नेस
अमेजन का बड़ा फैसला, न्यूयॉर्क में हेडक्वार्टर बनाने की योजना रद्द, ये है कारण

न्यूयॉर्क। अमेजन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कार्यालय की ओर से कहा गया है कि क्वींस के लॉन्ग बीच में अमेजन का द्वितीय मुख्यालय बनाए जाने के फैसले को टाल दिया गया है। गुरुवार को जारी एक बयान में कहा गया है कि यह निर्णय बहुत विचार-विमर्श के बाद लिया गया है।
अफसोस जाहिर किया
बयान में इस बात का भी उल्लेख किया गया है कि न्यूयॉर्क राज्य के अनेक नेता और यहां के लोग अमेजन के दूसरे कार्यालय स्थापित किए जाने के पक्ष में नहीं थे। उन्होंने अपने पूर्व निर्णय में को रद्द किए जाने पर अफसोस जाहिर किया है।
न्यूयॉर्क गवर्नर एंड्रयू क्वोमो और मेयर बिल डी ब्लासियो ने पहले कहा था कि अमेजन राज्य में 25 हजार नए रोजगार खड़े करेगा जिनमें कई लोगों को एक लाख 25 हजार डॉलर मिलेगा। अमेजन ने तीन अरब डॉलर निवेश किए जाने का फैसला किया था। https://www.kanvkanv.com
बिज़नेस
भारत लॉन्च हुए 22 ETF, संस्थागत निवेशकों से प्रतिसाद मिलने की उम्मीद

मुंबई। शेयर बाजार में गुरुवार से भारत 22 ईटीएफ का एएफओ लांच हुआ है। भारत 22 ईटीएफ का एडिशनल फंड ऑफर (एएफओ) के जरिये 3500 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनाई है। इश्यू में सभी इन्वेस्टर्स को 5 फीसदी का डिस्काउंट दिया जा रहा है।
बाजार से 22900 रुपये जुटाये
एडिशनल फंड ऑफर से सरकार ने अब तक बाजार से 22900 रुपये जुटा लिए हैं। भारत 22 ईटीएफ में ओएनजीसी, आईओसी, बीपीसीएल, कोल इंडिया, नेल्को, बीईएल, ईआईएल, एनबीसीसी, एनटीपीसी, एनएचपीसी, एसजेवीएनएल, गेल, पावर ग्रिड, आरईसी, पीएफसी, एनएलसी इंडिया, एसबीआई, इंडियन बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा और एक्सिस बैंक को शामिल किया गया है। संस्थागत निवेशकों की ओर से भारत 22 ईटीएफ को बेहतर रिस्पॉन्स मिलने की संभावना जताई गई है। निवेशकों को लगता है कि भारत 22 ईटीएफ से उन्हें बेहतर रिटर्न मिल सकेगा। बाजार पिछले कुछ महीनों से वलेटाइल रहा है। निवेशकों बेहतर तरीके से निवेश करने के प्लान के तहत इसमें इन्वेस्टमेंट को तरजीह दे सकते हैं।
अधिकतम राशि का 34 प्रतिशत शेयर्स आवंटित किया जाएगा
खुदरा व्यक्तिगत निवेशक न्यूनतम 5,000 रुपये और उसके बाद 1 के गुणक में 2,00,000 रुपये प्रति निवेशक के रूप में भारत 22 ईटीएफ के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसी तरह गैर-खुदरा व्यक्तिगत श्रेणियों में 2,00,001 रुपये या उससे अधिक के लिए आवेदन किया जा सकता है। इसके अलावा कोटा के तहत भी खुदरा श्रेणी वाले निवेशकों के लिए अधिकतम राशि का 34 प्रतिशत शेयर्स आवंटित किया जाएगा। रिटायरमेंट फंड को 33 फीसदी आवंटित किया जाएगा और 33 फीसदी अन्य निवेशक वर्ग के बीच आवंटित किया जाएगा। https://www.kanvkanv.com
बिज़नेस
पेट्रोल और डीजल के दाम फिर बढ़े, जानिए क्या है आज की कीमत

नई दिल्ली। कच्चे तेल के दाम में पिछले दिनों आई तेजी के बाद गुरुवार को पेट्रोल और डीजल के दाम में फिर बढ़ गए हैं। तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल के दाम में छह पैसे और डीजल के दाम में पांच पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की है।
डीजल व पेट्रोल के दाम
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में गुरुवार को पेट्रोल के दाम छह पैसे बढ़कर क्रमश: 70.39 रुपये, 72.50 रुपये, 76.03 रुपये और 73.06 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। चारों महानगरों में डीजल के भाव भी पांच पैसे बढ़कर क्रमश: 65.67 रुपये, 67.45 रुपये, 68.76 रुपये और 69.37 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं।
लखनऊ में भाव
लखनऊ में पेट्रोल का दाम आज 70.15 रुपये प्रति लीटर है। डीजल 64.76 रुपये में बिक रहा है। कीमतों में बदलाव कल सुबह 6 बजे होगा। https://www.kanvkanv.com
-
खेल2 days ago
ICC के कहने पर जोंटी रोड्स ने चुने दुनिया के टॉप 5 फील्डर्स, इस भारतीय खिलाड़ी को बताया नंबर वन
-
देश2 days ago
पुलवामा में उरी से भी बड़ा आतंकी हमला, 20 जवानों के दूर तक बिखरे थे शव, देखें 20 भयावह तस्वीरें और वीडियो
-
देश1 day ago
पुलवामा आतंकी हमला : CRPF के 44 जवान शहीद, मोदी बोले-व्यर्थ नहीं जाएगा बलिदान, देखें वीडियो
-
राज्य2 days ago
योगी आदित्यनाथ सरकार को बड़ा झटका, ओम प्रकाश राजभर ने छोड़ा मंत्री पद, CM को लिखा लेटर
-
देश2 days ago
जम्मू-कश्मीर में CRPF के काफिले पर बड़ा आतंकी हमला, IED ब्लास्ट में 20 जवान शहीद, 45 घायल
-
देश19 hours ago
शहादत को सलाम : 22 दिन पहले ही पिता बने थे तिलक राज, खबर मिलते ही शोक में डूबा गांव
-
देश20 hours ago
बहुत बड़ी गलती कर दी, लोगों का खून खौल रहा है, सेना को पूरी छूट, किसी को बख्शेंगे नहीं : प्रधानमंत्री मोदी
-
देश20 hours ago
शहादत को सलाम : आतंकी हमले में पत्नी से बात करते हुए शहीद हुआ कानपुर का लाल