बिज़नेस
विकास और मुद्रास्फीति पर मौद्रिक नीति समिति का आकलन, सरकार के आकलन के अनुरूप : वित्त मंत्रालय

नई दिल्ली। विकास और मुद्रास्फीति दृष्टिकोण के लिए मौद्रिक नीति समिति(एमपीसी) का आकलन मुद्रास्फीति और वृद्धि के सरकार के आकलन के अनुरूप है। सरकार एमपीसी के आकलन और नीतिगत दर को कम करने और मौद्रिक नीति रुख में बदलाव के फैसले का स्वागत करती है। ये बयान वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामलों के विभाग के सचिव सुभाषचंद्र गर्ग ने गुरुवार को मौद्रिक नीति समिति के छंटवें द्विमासिक वक्तव्य के बाद दिया।
पॉलिसी रेपो दर को 25 आधार से कम करने का निर्णय
मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) ने अपने छठे द्विमासिक वक्तव्य में वर्तमान और विकसित मैक्रोइकोनॉमिक स्थिति के अपने आकलन के आधार पर, तरलता समायोजन सुविधा(एलएएफ) के तहत पॉलिसी रेपो दर को 25 आधार से कम करने का निर्णय लिया, जिसे तत्काल प्रभाव से 6.5 प्रतिशत से 6.25 प्रतिशत तक घटाया गया। एलएएफ के तहत रिवर्स रेपो दर 6.0 प्रतिशत तक समायोजित है और सीमांत स्थायी सुविधा(एमएसएफ) दर और बैंक दर 6.5 प्रतिशत है। एमपीसी ने मौद्रिक नीति रुख को कैलिब्रेटेड टाइटनिंग से न्यूट्रल में बदलने का भी निर्णय लिया।
दिसंबर 2018 में पांचवें द्विमासिक संकल्प में 2018-19 के लिए जीडीपी ग्रोथ प्रोजेक्शन 7.4% के मुकाबले, सीएसओ ने जीडीपी ग्रोथ 7.2% रहने का अनुमान लगाया है। हालांकि, 2019-20 के लिए जीडीपी विकास दर 7.4% अनुमानित है। तीसरी तिमाही, 2018-19 में वास्तविक मुद्रास्फीति की दर 2.6% पर थी, जो पूर्व आंकलन से थोड़ी कम थी। 2018-19 और 2019-20 के लिए मुद्रास्फीति के अनुमानों को दिसंबर के प्रस्ताव से नीचे की ओर संशोधित किया गया है। https://www.kanvkanv.com
बिज़नेस
बीएसई ने लांच की नई प्रणाली, अब कंपनियों को रिटर्न फाइल करने में होगी आसानी

मुंबई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) ने सूचीबद्ध कंपनियों के वार्षिक रिपोर्ट की फाइलिंग के लिए एक्सबीएलआर फाइल सिस्टम को लांच किया है। यह सुविधा कॉर्पोरेट अफेयर्स मंत्रालय की ओर से उपलब्ध कराई जा रही है। बीएसई की इस पहल से कंपनियों को डिजिटल प्रणाली से रिपोर्ट फाइल हो सकेगी। एमसीए टेक्नोलॉजी को अपनाने से कारोबार करने में भी अधिक आसानी होगी। कंपनियों को एक्सचेंज में फाइलिंग के लिए केवल एक्सबीआरएल फाइल का उपयोग करना होगा।
पीडीएफ मोड के अतिरिक्त होगी सुविधा
बीएसई ने सूचीबद्ध कंपनियों को अपनी वार्षिक रिटर्न्स फाइल करने के लिए कॉर्पोरेट अफेयर्स मंत्रालय की ओऱ से उपलब्ध कराई जा रही एक्सबीआरएल टेक्सोनॉमी प्रणाली को अपनाया है। इस नई प्रणाली की मदद से शेयर बाजार में कारोबार करनेवाली कंपनियों को अपनी वार्षिक रिपोर्ट जमा कराने में मदद मिल सकेगी। यह सुविधा वर्तमान में उपलब्ध पीडीएफ मोड के अतिरिक्त होगी, जिसमें कंपनियों को 31 मार्च 2019 को समाप्त होने वाले वित्त वर्ष के लिए एजीएम की नोटिस सहित एक्सचेंज में दाखिल करना जरूरी होगा। बीएसई की ओर से बताया गया कि कंपनियां अपनी जरूरतों के अनुसार, 31 मार्च 2018 को समाप्त वर्ष के लिए एमसीए (कंपनी मामलों का मंत्रालय) को फाइल की जाने वाली अपनी वार्षिक रिटर्न बीएसई लिस्टिंग सेंटर की ओर से उपलब्ध कराई जा रही एक्सबीएलआर मोड से भी वार्षिक रिपोर्ट फाइल कर सकती हैं। https://www.kanvkanv.com
बिज़नेस
गिरावट का सिलसिला थमा, सेंसेक्स 150 अंक उछला, 7 कंपनियों के शेयर गिरे

मुंबई। सोमवार की भारी गिरावट से उबरते हुए शेयर बाजार ने मंगलवार को अच्छी शुरुआत की है। मंगलवार के कारोबार में अब तक बीएसई सेंसेक्स में 150.09 अंक या 0.42 फीसदी की बढ़त हासिल कर ली है और यह 35,648.53 अंक पर हरे निशान में ट्रेंड कर रहा है। एनएसई के निफ्टी में भी शुरुआती दबाव के बाद रिकवरी आई औऱ यह 10,681.50 अंक पर हरे निशान में कारोबार कर रहा है। निफ्टी में 40.55 अंक या 0.38 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। सुबह के सत्र में सेंसेक्स 44 अंकों की बढ़त के साथ 35,543.24 अंक पर खुला था, जबकि निफ्टी में कारोबार की शुरुआत 4.25 अंक की गिरावट के साथ 10,636.70 अंक पर हुई थी।
गिरावट पर ब्रेक लगता दिखाई दे रहा
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर पिछले एक सप्ताह से गिरावट का सिलसिला चल रहा है। हालांकि मंगलवार को अब तक के कारोबार में इस गिरावट पर ब्रेक लगता दिखाई दे रहा है। सेंसेक्स नें 150 अंकों की तेज उछाल हासिल कर ली है| निफ्टी भी 40 अंक की बढ़त बनाने में सफल रहा है। निफ्टी सूचकांक की 36 कंपनियों के शेयरों में हरा निशान दिखाई दे रहा है, जबकि 14 शेयरों में लाल निशान दिखाई दे रहा है। सेंसेक्स में भी 23 कंपनियों के शेयरों में उछाल दिखा रही है, जबकि 7 कंपनियों के शेयर गिरावट के साथ लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं।
0.44 फीसदी की उछाल के साथ कारोबार
फिलहाल एस एंड पी बीएसई सेंसेक्स 35,648.53 अंक पर कारोबार कर रहा है। इसमें 150.09 अंक या 0.42 फीसदी की बढ़त दर्ज हो चुकी है। एस एंड पी बीएसई 100 सूचकांक 10,832.40 अंक (54.18 अंक या 0.50 फीसदी), एस एंड पी बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 13,889.71 अंक (94.25 अंक या 0.68 फीसदी), एस एंड पी बीएसई स्मॉलकैप सूचकांक 13,216.33 अंक (97.75 अंक या 0.75 फीसदी) और एस एंड पी बीएसई 200 सूचकांक 4,490.54 अंक पर (23.05 अंक या 0.52 फीसदी) बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। निफ्टी भी 10,681.50 अंक पर हरे निशान में कारोबार कर रहा है। इसमें 40.55 अंक या 0.38 फीसदी की बढ़त दिखाई दे रही है। निफ्टी 100 सूचकांक 0.33 फीसदी, निफ्टी मिडकैप 0.71 फीसदी और निफ्टी स्मॉलकैप इंडेक्स भी 0.44 फीसदी की उछाल के साथ कारोबार करते दिख रहे हैं।
0.68 फीसदी की उछाल दर्ज हो चुकी है
सेक्टोरियल सेक्टर पर निफ्टी बैंक सूचकांक भी 0.81 फीसदी की तेज उछाल के साथ 26,869.75 अंक पर हरे निशान में ट्रेंड कर रहा है, जबकि निफ्टी ऑटो सेगमेंट में भी 0.68 फीसदी की उछाल दर्ज हो चुकी है। इसके अलावा निफ्टी फाइनेंस सर्विस सूचकांक में 0.79 फीसदी, निफ्टी एफएमसीजी सूचकांक 0.72 फीसदी, निफ्टी मीडिया सूचकांक 0.68 फीसदी, निफ्टी मेटल 0.74 फीसदी और निफ्टी प्राइवेट बैंक सूचकांक 0.79 फीसदी की उछाल में कारोबार कर रहे हैं। मंगलवार के कारोबार के दौरान निफ्टी रियल्टी सूचकांक में सबसे ज्यादा 1.98 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज हो चुकी है, जबकि पीएसयू बैंक सूचकांक में भी 1.44 फीसदी की बढ़त दिख रही है। हालांकि निफ्टी आईटी सेक्टर की कंपनियों में 1.05 फीसदी की भारी गिरावट आ चुकी है। https://www.kanvkanv.com
बिज़नेस
पुलवामा हमले के विरोध में आज देशभर के कारोबारियों का भारत बंद, शहीदों के परिवारों की मदद के लिए जुटाएंगे धन

नई दिल्ली। पुलवामा आतंकवादी हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए कारोबारियों ने भारत बंद का आह्वाण किया है। हमले में देश के शहीद 40 जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए व्यापारियों के प्रमुख संगठन कन्फेडरेशन आफ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने सोमवार को भारत बंद का ऐलान किया है। कैट की ओर से जारी बयान में ये कहा गया है कि आज सोमवार को सभी थोक और खुदरा बाजार बंद रहेंगे।
व्यापारियों के भारत बंद में उत्तर प्रदेश समेत महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, तमिलनाडु, पंजाब, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर और अन्य राज्यों के कारोबारी शामिल होंगे| साथ ही कैट शहीदों के परिवारों की मदद के लिए धन भी जुटाएगा। इससे पहले गुजरात में भी शनिवार को जवानों को श्रद्धांजलि देने के व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद रखी थी।
कैट महासचिव ने दी जानकारी
कैट के महासचिव प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि दिल्ली के घंटाघर, चांदनी चौक पर दोपहर को व्यापारियों की एक श्रद्धांजलि सभा होगी, जिसमें शहीदों को श्रद्धांजलि देने के साथ-साथ पाकिस्तान और चीनी सामान का पुतला जलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि व्यापारी शहीदों के परिवारों को मदद के लिए धन भी जुटाएंगे जो सीधे शहीदों के परिजनों को दिया जाएगा। https://www.kanvkanv.com
-
देश1 day ago
वीडियो : साल भर भी नहीं हुआ था शादी को, पत्नी ने कुछ यूं दी अपने जांबाज शहीद पति को अंतिम विदाई
-
दुनिया1 day ago
भारत को पाकिस्तानी पीएम की गीदड़ भभकी, कहा-हमला हुआ तो देंगे करारा जवाब, देखें वीडियो
-
मनोरंजन1 day ago
सिद्धू के बचाव में उतरे कपिल शर्मा, दे डाला ये बयान, लोग बोले-इन्हें भी भेजो पाकिस्तान
-
देश1 day ago
देखें हादसे का लाइव वीडियो : एयर शो की रिहर्सल के दौरान हवा में टकराए दो विमान, एक पायलट की मौत
-
देश10 hours ago
देखें वीडियो, शहीद के अंतिम संस्कार में मंत्री ने लगाई ठहाके, चिता के पास जूते पहनकर बैठे, भड़के परिजन
-
देश1 day ago
अब भारत को इमरान के मंत्री की गीदड़ भभकी, कहा-जंग हुई तो मंदिरों में नहीं बजेंगी घंटियां, देखें वीडियो
-
देश1 day ago
लोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार का केंद्रीय कर्मचारियों को तोहफा, बढ़ाया महंगाई भत्ता
-
देश1 day ago
सेना की दो टूक, कश्मीरी माताएं कराएं आतंकी बेटों का सरेंडर, वर्ना जो बंदूक उठाएगा वो मारा जाएगा