मुंबई। बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्टनिस्ट आमिर खान और एक्ट्रेस करीना कपूर की फिल्म लाल सिंह चड्डा 11 अगस्त को रिलीज होने वाली है। जिसको लेकर करीना कपूर इन दिनों अपनी फिल्म लाल सिंह चड्डा के प्रोमोशन में बिजी हैं। इसी बीच करीना कपूर ने फिल्म शमशेरा के फ्लॉप होने के सवाल पर अपना जवाब दिया है।
फिल्म लाल सिंह चड्डा के प्रोमोशन के दौरान एक इंटरव्यू में जब करीना से भाई रणबीर कपूर की फिल्म शमशेरा के बारे में सवाल किया गया तो जवाब में करीना ने कहा कि उन्होंने फिल्म नहीं देखी। ऐसे में वह कुछ नहीं बोल सकतीं। करीना ने कहा कि बहुत से लोगों को फिल्म पसंद आ रही है और बहुत से लोग इसे पसंद नहीं कर रहे हैं। फिल्म को पसंद करना है या नहीं ये लोगों पर निर्भर करता है। सभी की अपनी पसंद है। तो ऐसे में किसी भी फिल्म पर, मैं कुछ नहीं कह सकती।
फिल्म शमशेरा के जरिए दर्शक रणबीर की बड़े पर्दे पर होने वाली वापसी को लेकर काफी उत्साहित थे। लेकिन फिल्म की कहानी ने दर्शकों को काफी निराश कर दिया। बता दें, ‘तलाश’ और ‘3 इडियट्स’ के बाद फिल्म लाल सिंह चड्डा तीसरी ऐसी फिल्म है जिसमें आमिर खान और करीना साथ नजर आएंगे। ये 1994 में बनी फिल्म Forest Gump का हिंदी रीमेक है।