लखनऊ। जुमे की नमाज के बाद बीते दिनों उत्तर प्रदेश में कई जिलों में हिंसक प्रदर्शन हुए थे। इसके मद्देनजर राजधानी लखनऊ में धारा 144 लागू है। धरना व विरोध प्रदर्शन पर पूरी तरह से रोक लगाई गई है।
नेशनल हेराल्ड केस में दिल्ली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी से ईडी कार्यालय में पूछताछ चल रही है। गुस्साए उत्तर प्रदेश के कांग्रेस नेताओं आराधना मिश्रा मोना और नसीमुद्दीन सिद्दीकी को उनके आवासों में नजरबंद कर दिया गया है। राहुल गांधी से पूछताछ होने तक इनको नजरबंद रखा जाएगा।
लखनऊ के अलावा अन्य प्रमुख जिलों में भी कांग्रेस के नेताओं को उनके आवासों पर ही रोका गया है। उन्हें बाहर निकलने या प्रदर्शन करने की अनुमति पुलिस प्रशासन ने नहीं दी है। लखनऊ में प्रमुख कांग्रेस नेताओं के घरों के बाहर पुलिस बल को तैनात किया गया है। लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस ने यह कार्रवाई की है।