नई दिल्ली। एशियाई क्रिकेट परिषद ने एशिया कप 2022 की तारीखों का एलान कर दिया है। श्रीलंका इस टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा। टी20 वर्ल्ड कप से पहले होने वाला यह टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में ही खेला जाएगा। पहला मैच 27 अगस्त को और फाइनल मुकाबला 11 सितंबर को खेला जाएगा। एशिया कप के 15वें संस्करण में भारतीय टीम अपने खिताब की रक्षा के लिए उतरेगी। टूर्नामेंट के लिए क्वालीफायर 20 अगस्त से शुरू होंगे। टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच भी रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा।
सबसे ज्यादा जीतने वाली टीम है इंडिया
टूर्नामेंट अब तक 14 बार आयोजित किया जा चुका है। श्रीलंका ने चार बार इसकी मेजबानी की है। भारतीय टीम ने सबसे ज्यादा सात बार जीत हासिल की है। भारत ने 1984 – 1984, 1988, 1990/91, 1995, 2010, 2016 और 2018 में अपनी स्थापना के बाद से सात बार खिताब जीता है। श्रीलंका पांच खिताब जीतने वाली दूसरी सबसे सफल टीम है – 1986, 1997, 2004, 2008 और 2014। उन्होंने एशिया कप के इतिहास में सबसे ज्यादा (14) मैच खेले हैं, उसके बाद भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश ने 13 बार मैच खेले हैं। अन्य दो बार पाकिस्तान जीता।
एजीएम की बैठक में निर्णय लिया गया है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह 2024 तक एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) के अध्यक्ष बने रहेंगे। एजीएम के सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से जय शाह का कार्यकाल बढ़ाने का निर्णय लिया। वहीं, कतर क्रिकेट संघ को परिषद में पूर्ण सदस्यता दी जाएगी। पहले, कतर क्रिकेट को केवल सहयोगी टीम का दर्जा प्राप्त था।