मुंबई। देश में एक बार फिर कोरोना के मामलों में धीरे धीरे बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए केंद्र सरकार ने महाराष्ट्र समेत पांच राज्यों को अलर्ट जारी किया है. केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कोरोना से बचाव के लिए पांच राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों को पत्र लिखा है. महाराष्ट्र, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और मिजोरम के लिए अलर्ट जारी किया गया है। वो राज्य में कोरोना नियमों का पालन कराएं और भीड़-भाड़ वाली जगहों पर मास्क का प्रयोग सुनिश्चित करें।
राज्य के स्वास्थ्य निदेशक ने कहा कि दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में कोरोना मामलों की संख्या में वृद्धि हुई है। दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने दिल्ली के लिए फिर से मास्क अनिवार्य कर दिया है। हालांकि उस जगह मरीजों की संख्या बढ़ रही है, लेकिन अस्पताल में भर्ती मरीजों की संख्या कम है.
वहीं, महाराष्ट्र के हालात को देखते हुए 4 हफ्ते में कुल मरीजों की संख्या में इजाफा नहीं हुआ है. हालांकि मुंबई में मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। हालांकि, यह पाया गया है कि गंभीर रूप से बीमार रोगियों का अनुपात अधिक नहीं है। वैसे भी हम इस स्थिति पर पैनी नजर रखे हुए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि बड़े आयोजनों में सावधानी बरतने की जरूरत है।