लखनऊ । समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सीतापुर जेल में बंद रामपुर से सपा विधायक आजम खां को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी है। अखिलेश ने कहा कि- मैं आजम खां से मिलने जाउंगा।
बुधवार को मैनपुरी पहुंचे अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी आजम खां के साथ है। भाजपा, कांग्रेस जब मुकदमे लगा रही थी तब ये लोग कहां थे जो अब आजम खां के साथ सहानुभूति जता रहे हैं। उन्होंने खुद उन लोगों से बात की थी जो लोग आजम खां पर मुकदमे लगा रहे थे लेकिन उन अधिकारियों पर मुकदमे लगाने का दबाव था। कहा कि पार्टी के लोग उनसे मिलने जाएंगे। जरूरत पड़ेगी तो मैं भी आजम से मिलने जाऊंगा।
चाचा शिवपाल यादव के भाजपा में जाने की चर्चा पर सपा अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा हमारे चाचा को लेना चाहती है तो देर क्यों कर रही है। चाचा को जल्दी से पार्टी में ले ले। भाजपा के नेता चाचा को लेने में इतना विचार क्यों कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुझे चाचा से कोई नाराजगी नहीं है लेकिन भाजपा ये बताए कि चाचा को लेकर वो इतनी खुश क्यों है।