नई दिल्ली। महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर भी अब तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) के मुरीद हो गए हैं। टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने उमरान की जमकर तारीफ की है और इस दौरान ऐसी बात कह डाली, जो शायद ही किसी ने सोची होगी। गावस्कर ने कहा कि वह पिछली बार इतना एक्साइटेड जिस क्रिकेटर का टैलेंट देखकर हुए थे वह सचिन तेंदुलकर थे और अब उमरान हैं।
एक स्पोर्टस चैनल पर गावस्कर ने कहा, ‘पिछली बार मैं जिस भारतीय खिलाड़ी को देखकर बहुत एक्साइटेड था वह सचिन तेंदुलकर थे और अब मैं उमरान मलिक को लेकर बहुत एक्साइटेड हूं। मुझे पूरा भरोसा है कि उसे खेलना चाहिए, लेकिन मुझे लगता है कि टीम इंडिया तीसरा मैच पहले जीतना चाहेगी और फिर उन्हें खेलने का मौका देगी। जैसी स्थिति में टीम इंडिया है, वह शायद ही कोई एक्सपेरिमेंट करना चाहे।’
भारत पहले दो मैच गंवा चुका है, ऐसे में तीसरा मैच अब टीम इंडिया के लिए करो या मरो वाला होगा। दोनों मैचों में भारत की गेंदबाजी एक बड़ी दिक्कत रही है। भुवनेश्वर कुमार को छोड़कर और किसी गेंदबाज ने कुछ खास प्रभावित नहीं किया है। गावस्कर ने कहा, ‘टीम इंडिया के साथ अभी सबसे बड़ी दिक्कत है कि उनके पास भुवनेश्वर कुमार और युजवेंद्र चहल के अलावा कोई भी विकेट टेकिंग गेंदबाज नहीं है। तो आप विकेट लें और फिर विरोधी टीम को दबाव में लाएं।’