हरिद्वार। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के लुलु मॉल में नमाज पढ़ने का विवाद अभी थमा भी नहीं था कि उत्तराखंड के हरिद्वार में भी कुछ ऐसा ही मामला हो गया। यहा एक बाजार में बिना अनुमति सार्वजनिक स्थान पर नमाज पढ़ने के आरोप में 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

कोतवाली रानीपुर प्रभारी अमर चंद शर्मा ने बताया कि गुरुवार को 8 व्यक्तियों ने एक राय होकर शिवालिक नगर पीठ बाजार में सार्वजनिक स्थल पर इकट्ठा होकर बिना अनुमति के नमाज अदा की। इस मामले में इन सभी के खिलाफ धारा 151 सीआरपीसी की कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गया एवं सभी को संबंधित न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
गिरफ्तार किए जाने वालों में मोहम्मद निजाम पुत्र रिजवान(22), नसीम पुत्र शकूर (52) , सज्जाद अहमद पुत्र ताहिर(50) , मुरसलीन पुत्र अली हसन (38), अशरफ पुत्र अली हसन (45), अशरफ असगर (37) , मुस्तफा पुत्र अली हसन (35) सभी निवासी मोहल्ला पांव धोई कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार और इकराम पुत्र यासीन (47) ग्राम बढ़ेडी राजपूताना थाना बहादराबाद हरिद्वार शामिल हैं।