मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा गुप्ता अपनी फिटनेस को लेकर अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं। अक्सर सोशल मीडिया पर ईशा का फिटनेस वर्कआउट वीडियो सामने आते रहते हैं। अब एक्ट्रेस का एक पुराना वर्कआउट वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
वीडियो में एक्ट्रेस अलग-अलग तरह के कई एक्सरसाइज करती दिखीं। फैंस ईशा के इस वर्कआउट वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं और उनके हार्डवर्क की तारीफ भी कर रहे हैं। बता दें, हाल ही में ईशा वेब सीरीज आश्रम के तीसरे पार्ट ‘आश्रम 3’ में नजर आईं थी।
इस वीडियो में ईशा गुप्ता अपने ट्रेनर के साथ वर्कआउट करती नजर आ रही हैं. ईशा इस वीडियो में फ्रंट रेंज शोल्डर की एक्सरसाइज करते दिखाईं दे रही हैं. जिस कड़ी मेहनत के साथ ईशा गुप्ता वर्कआउट कर रही हैं, उससे उनकी फिटनेस का राज आसानी से सामने आ रहा है. इस तरीके के वर्कआउट से ही ईशा गुप्ता की शानदार फिटनेस का अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है।
फैन्स ईशा गुप्ता के इस वीडियो पर जमकर लाइक और कमेंट कर रहे हैं. मालूम हो कि ईशा गुप्ता सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. बता दें कि ईशा गुप्ता ने बॉलीवुड में बादशाहों, जन्नत 2 , कमांडो 2, रुस्तम और टोटल धमाल जैसी सुपरहिट फिल्मों में अपनी अदाकारी का जलवा बिखेरा है।