बाड़मेर (राजस्थान)। बाड़मेर जिले में गुड़ामालानी मेगा हाइवे पर बाटा फाटे के पास सोमवार रात एक दर्दनाक हादसा हुआ। बारातियों से भरी SUV पर एक ट्रक की चपेट में आ गई। हादसे में एक ही परिवार के 8 लोगों की मौत हो गई।
पुलिस के मुताबिक यह बारात में शामिल होने के लिए एसयूवी से कांधी की ढाणी जा रहे थे। रास्ते में एसयूवी कार को ट्रक ने चपेट में ले लिया। छह लोगों की मौके पर मौत हो गई। चार गंभीर घायलों को गुड़ामालानी सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया। वहां दो लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। दो गंभीर घायलों को सांचौर रेफर किया गया है।
पुलिस ने बताया कि बारात बाड़मेर जिले के कांधी की ढाणी गुड़ामालानी जा रही थी। इसी दौरान रामजी की गोल से गुड़ामालानी हाईवे पर बाटा फाटे के पास कार और ट्रक के बीच भिड़ंत हो गई। हादसे में बोलेरो गाड़ी बुरी तरह से पिचक गई। कार में सवार सभी लोग फंस गए। करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद शवों को निकाला जा सका।
मृतकों की सूची
1-पूनमाराम (45) पुत्र ढीमाराम
2- प्रकाश (28) पुत्र पेमाराम
3-मनीष (12) पुत्र पूनमाराम
4-प्रिंस (5) पुत्र मांगीलाल
5-भागीरथराम (38) पुत्र पोकराराम
6-पूनमाराम (48) पुत्र भगवानाराम
7-मांगीलाल (35) पुत्र नैनाराम
8- बुद्धराम (40) पुत्र कानाराम