मुंबई। IPL 2022 में रविवार को खेले गए मैच में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के हाथो चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को हार का सामना करना करना पड़ा। सीएसके की हार में अहम रोल रहा पंजाब के बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) का। शिखर ने 88 रन बनाकर नाबाद रहे।
मैच के दौरान ऐसा ही एक इनोवेशन स्कूप शॉट मारा जिसे देखकर विरोधी टीम के कप्तान रवींद्र जडेजा के भी होश उड़ गए। सीएसके के गेंदबाज मुकेश चौधरी की गेंद पर शिखर धवन ने इनोवेशन करते हुए स्कूप शॉट मारा और चौके के लिए गई।
WATCH – Innovative @SDhawan25 pulls out the scoop 👌👌
📽️📽️https://t.co/CgLMdBMe9K #TATAIPL #PBKSvCSK
— IndianPremierLeague (@IPL) April 25, 2022
सोशल मीडिया पर इस शॉट के बारे में लोग चर्चा कर रहे हैं इस शॉट को देखकर गेंदबाज मुकेश साथ साथ सीएसके के कप्तान रवींद्र जडेजा भी हैरत में पड़ गए। धवन के इस शॉट को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता था कि वो बड़े आसानी के साथ क्रीज पर बल्लेबाजी कर रहे थे। बता दें कि धवन आईपीएल के इतिहास में 6 हजार रन भी बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं धवन के अलावा सिर्फ कोहली ने आईपीएल में 6 हजार रन बनाए हैं।