ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले में कोल्ड ड्रिंक पीने के बाद कई बच्चों की तबीयत बिगड़ने से इलाके में हड़कंप मच गया है। मंगलवार रात घर पर पार्टी कर रहे 9 बच्चे कोल्ड ड्रिंक पीने के बाद उल्टी-दस्त करने लगे, बच्चों की तबीयत खराब होने के बाद परिजन उन्हें तत्काल उपचार के लिए कमलाराजा अस्पताल लेकर पहुंचे। बच्चों को आईसीयू में भर्ती किया गया है। अभी बच्चों की हालत में सुधार हो रहा है।
घासमंडी इलाके का है मामला
घटना ग्वालियर थाना क्षेत्र के घासमण्डी इलाके का है। यहाँ रहने वाले 9 बच्चे एकत्रित होकर बच्चा पार्टी मना रहे थे। पार्टी के लिए बच्चों ने घर के पास से ही एक दुकान से लोकल कोल्ड ड्रिंक की बोतल के साथ अन्य खाने-पीने का सामान खरीदा था। पार्टी शुरू करते ही सबसे पहले बच्चों ने कोल्ड ड्रिंक पीया। कोल्ड ड्रिंक पीते ही पार्टी में शामिल मयंक, दीपा, कायनात, आलिया, अलफिजा, गोलू, मोंटी, मोनिका व एक अन्य बच्चे के पेट में तेज दर्द शुरू हो गया। बच्चे उल्टियां करने लगे।
कमला राजा अस्पताल में चल रहा इलाज
घर पहुंचने के बाद सभी बच्चों की तबीयत ज्यादा बिगड़ती देख सभी के परिजनों ने थाना ग्वालियर पुलिस को सूचना दी। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस के जवान बच्चों की बिगड़ती हालत देख उपचार के लिए कमला राजा स्थित पीडियाट्रिक वार्ड में लेकर पहुंचे। जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों ने बच्चों की हालत गंभीर देख सभी को आईसीयू में भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया।